Kedarnath Yatra Preparation: उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में इस बार तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने 10 हजार से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने को तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन, केदारनाथ धाम में यात्रियों को बाहर न रहना पड़े, इसके लिए ठहरने की सभी संभावनाओं को लेकर योजना बना रहा है.


इसको लेकर केदारनाथ धाम से व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौटे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि इस बार देश-विदेश के यात्रियों के अधिक संख्या में केदारनाथ धाम आने की संभावना है. इसको देखते हुए यात्रियों के रुकने की बेहतर व्यवस्था के प्रयास शुरू हो गए हैं.


सरकारी और प्राइवेट व्यवस्था को मिलाकर 10 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था


केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम अपने गेस्ट हाऊस के अलावा टेंट कॉलोनी, हट्स और अस्थाई टेंट लगाकर यात्रियों को रुकने की सुविधा देगा. इसमें कई प्राइवेट होटल-लॉज में भी यात्री रुकने की व्यवस्था की जाएगी. जानकारी के मुताबिक सरकारी व्यवस्था से करीब 5 हजार और प्राइवेट व्यवस्था से भी लगभग 5 हजार यात्रियों के केदारनाथ में आसानी से रुकने की व्यवस्था की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में यात्रियों के ठहरने के लिए और भी संभावनाओं पर विचार चल रहा है.


प्रशासन की तैयारी ऐसी है कि यात्रियों को बाहर न रहना पड़े. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए वह दोबारा 18 से 20 अप्रैल के बीच केदारनाथ जाएंगे. केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि तीर्थपुरोहितों के होटल, लॉज में करीब 8 हजार तीर्थयात्रियों को ठहराने की व्यवस्था है. प्रशासन अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो.


यह भी पढ़ें-


Supertech Twin Tower: ट्विन टावर ढहाने से पहले आज होगा टेस्ट ब्लास्ट, नोएडा के इन रूट्स पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन, ये रास्ते रहेंगे बंद


Ambedkarnagar: परीक्षा में नकल के दौरान दल बल के साथ पहुंचे डीएम तो मची अफरातफरी, प्रिंसिपल सहित कई पकड़े गए