Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने 24 आईएएस (IAS) और 1 पीसीएस (PCS) अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है. जहां आईएएस विनय शंकर पांडे (Vinay Shankar Pandey) को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है तो वहीं सचिव मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा 3 जनपदों के डीएम को बदला गया है. 


अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जिसमें प्रदेशभर में 24 आईएएस अफसरों और एक पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं. आदेश के मुताबिक हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल को बनाया गया है. सुश्री वंदना को नैनीताल भेजा गया है उन्हें नैनीताल का डीएम बनाया गया है. वहीं विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिला अधिकारी बनाया गाय है. 


प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल


अपर मुख्य सचिव और आधार अधूरी से अध्यक्ष राजेश परिषद का चार्ज हटा कर मनीषा पंवार को दिया गया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई. प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हटाकर अब उन्हें प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज दे दिया गया है. आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया है. 


इनके अलावा सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई. सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव पेयजल बनाया गया है. सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी गई है. डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का दायित्व दिया गया. संदीप तिवारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास बनाया गया है. पीसीएस अरविंद कुमार पांडे से हटाया गया है और अब उन्हें सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर इनके साथ कर रहे हैं गठबंधन पर चर्चा, बताया कब होगा एलान?