देहरादून. हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि, कुंभ मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए किए जाने वाले कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. इसी बीच भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए एसओपी भी जारी कर दी है. जिसके बाद से ही अब राज्य सरकार एसओपी के तहत महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुट गया है. इसके अलावा उत्तराखंड महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन की मांग करने जा रहा है.


बता दें कि देशभर में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इसके लिए भारत सरकार से उत्तराखंड को अभी तक 2 लाख 5 हजार 500 वैक्सीन के डोज मिल चुके हैं. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी रही है. वहीं, महाकुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों और कंस्ट्रक्शन वर्क कर रहे लोगों के लिए राज्य सरकार 2 लाख अतरिक्त वैक्सीन की मांग करने जा रही है.


कुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों को लगेगा टीका
जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत केंद्र सरकार से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन डोज की मांग कर रहे हैं, जो कुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों को लगाई जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि कुंभ में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो फ्रंटलाइन वारियर्स हैं, उनको टीका लग जाएगा. इसके अतिरिक्त कांट्रेक्टर और लोकल दुकानदारों समेत अन्य लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



ममता बनर्जी को लेकर CM योगी बोले- 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर नहीं कर रहे


Video: आगे-आगे ट्रैक्टर में खनन माफिया, पीछे-पीछे स्कॉर्पियो में पुलिस... जानें फिर क्या हुआ