उत्तराखंड सरकार आज पेश करेगी आखिरी बजट, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही बड़ी बात
उत्तराखंड सरकार गुरुवार को अपना आखिरी बजट पेश करेगी. चुनावी साल मे पेश होने जा रहे इस बजट में सरकार सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश करेगी.
गैरसैंण: उत्तराखंड सरकार आज अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी. विधानसभा में शाम चार बजे इसे सदन में रखा जाएगा. बजट सत्र का आज चौथा दिन है. जानकारी के मुताबिक, बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य पर मुख्य फोकस रहेगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट में 56 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान होगा.
पिछली बार भी आज के दिन पेश किया गया था बजट
आपको बता दें कि, बीते वर्ष भी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने चार मार्च को ही वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया था. इस दिन ही सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का ऐलान किया था. सूत्रों की माने तो, गुरुवार को सीएम बजट में बड़ी घोषणा कर सकते हैं. चुनावी वर्ष में रावत सरकार सदन में लोक लुभावन बजट पेश कर सकती है. सरकार की कोशिश रहेगी कि हर वर्ग को राहत दी जाए.
मुख्यमंत्री ने दिया शुभ संकेत
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, प्रदेश का बजट आम आदमी को राहत देने वाला होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि, सरकार की कोशिश रहेगी कि, प्रदेश का तेजी से विकास हो और हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत मिले.
विपक्ष का वार
इस बीच बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, इस बजट से जनता को ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. सरकार पिछले बजट का 40-42 फीसद से ज्यादा खर्च नहीं कर पाई है. वर्ष 2016-17 में 21 फीसदी राजस्व वृद्धि दर थी, जो घटकर साढ़े 9 फीसद तक रह गई है.
ये भी पढ़ें.
अखाड़ों की धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ आज निकलेगी भव्य पेशवाई, कुंभ की होगी औपचारिक शुरुआत