Uttarakhand News: उत्तराखंड में सभी परिवारों के अनिवार्य रूप से विशिष्ट पहचान पत्र (Unique Identity Card) बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नियोजन विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है. दरअसल हरियाणा सरकार (Government of Haryana) की परिवार पहचान पत्र योजना की तरह उत्तराखंड में भी परिवार पहचान पत्र (Family Identity Card) बनाने की तैयारी है. उत्तराखंड में वर्तमान में 23 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा. केंद्र और राज्य सरकार (Uttarakhand Government) की योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के परिवारों तक सीधे पहुंचे इसके लिए उत्तराखंड के सभी परिवारों के अनिवार्य रूप से विशिष्ट पहचान पत्र बनाए जाने की तैयारी है.
हरियाणा गयी थी टीम
राज्य में वर्तमान में 23 लाख परिवार हैं. इसके माध्यम से यह तय किया जा रहा है कि राज्य के हर निवासी को किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिल सके. हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी इस योजना को शुरू किए जाने की तैयारी है. इसके लिए अधिकारियों की टीम पिछले महीने हरियाणा का भ्रमण कर चुकी है.
क्या फायदा मिलेगा
इसमें हर परिवार को 14 अंकों का एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जायेगा. यह ठीक वैसे ही होगा जैसा आधार कार्ड है. आधार कार्ड में हर व्यक्ति का अपना डेटा होता है, लेकिन परिवार पहचान पत्र में परिवार के हर सदस्य का डेटा होगा. एक बार फैमिली आईडी कार्ड बनने के बाद आपको हर बार अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. इसे जमा करने के बाद कोई अन्य दस्तावेज नहीं जमा कराने होंगे. इससे आपको जाति, आय, निवास या दिव्यांग आईडी कार्ड अलग से बनाने की जरूरत नहीं होगी. इसके और भी कई फायदें होंगे. अब देखना है कि राज्य सरकार कबसे इसपर काम शुरू करती है और यह कबतक पूरा हो जाता है.
UP Politics: राकेश टिकैत ने दी 2023 में बचकर रहने की चेतावनी, मोहन भागवत के बयान पर कही ये बात