Uttarakhand Assembly Session: 'गैरसैण में सत्र बुलाना महंगा, सफल करने में करें मदद', सरकार की विपक्ष से अपील
Assembly Session: उत्तराखंड के गैरसैण में विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया है. सरकार जहां सत्र के सफल संचालन का प्रयास कर रही है वहीं विपक्ष विभन्न मुद्दों पर सरकार से सवाल दागने को तैयार है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा सत्र की कार्यवाही का मंगलवार को दूसरा दिन है. संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) ने बताया कि सदन में दूसरे दिन अहम विधेयक पेश किए जाने हैं. उन्होंने साथ ही विपक्ष से अपील की कि वे सदन कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें क्योंकि गैरसैण (Gairsain) जैसी जगह में काफी खर्चे के बाद सदन का संचालन होता है.
सदन में सत्ता पक्ष ने जहां विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज का ब्यौरा दिया तो वहीं विपक्ष अपने सवालों के साथ सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन के भीतर आज नियम 310 के तहत कानून-व्यवस्था और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की विपक्ष ने रणनीति तैयार की है.
इन्फ्लूएंजा को लेकर उठाए गए कदमों की दी गई जानकारी
सदन में सरकार की ओर से सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. यह बताया गया कि शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है. इसमें इस बीमारी के बचाव और प्रभावी रोकथाम के संबंध में निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1एन1, एच3एन2 आदि) से बचाव के निर्देश दिए गए हैं. इन्फ्लूएंजा के मामले में रोगी की पहचान, त्वरित उपचार और मरीज की गंभीर हालत में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
चारधाम में सतकर्ता बरतने के निर्देश
सरकारी चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाए. इसके साथ ही चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. मास्क के साथ ही सभी जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार ने केंद्र से मिले दिशा निर्देशों के क्रम में ही एडवाइजरी जारी की है. धन सिंह रावत का कहना है कि राज्य में चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है लिहाजा सतर्कता जरूरी है.
ये भी पढ़ें -
Ghazipur: गाजीपुर की गुंजन ने किलिमंजारो किया फतह, कभी परिवार का झेला था विरोध, छोड़ना पड़ा था घर