देहरादून. उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के घपले के मामले में त्रिवेंद्र सरकार सख्ती के मूड में है. कर्मकार बोर्ड में हुए घपले को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव की ओर से हुई एक बैठक में उन्होंने साफ कहा कि इस घपले में जिस भी कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता रही हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभाग सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कई वित्तीय अनियमितताएं पायी गयी हैं, जिसके चलते महालेखाकार द्वारा इसका ऑडिट किया जा रहा है. इस ऑडिट बाद में इस विभाग का स्पेशल ऑडिट भी कराया जाएगा.
"दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई"
श्रम सचिव हरबंस चुघ ने बताया कि इस पूरे विभाग में अभी फिलहाल साइकिल के वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस गड़बड़ी का जांच डीएम देहरादून के द्वारा की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जांच में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी. इस गड़बड़ी में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.
बता दें कि कर्मकार कल्या बोर्ड में घोटाले को लेकर कांग्रेस समेत कई दलों ने जांच की मांग की थी. विपक्षी दलों का कहना था कि इसमें मजदूरी कार्ड बनाने से लेकर मजदूर किट, साइकिल, सिलाई मशीन, कर्मचारियों की भर्ती, कोरोना काल में राशन किट बनाने और उसके वितरण तक कई करोड़ का घोटाला हुआ है.
ये भी पढ़ें: