देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार को बेबी रानी मौर्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती हो गई हैं.


खुद ट्वीट कर दी थी जानकारी
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी जांच कराई थी. राज्यपाल ने खुद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील भी की थी. कोरोना की पुष्टि होने के बाद वो चिकित्सकों की निगरानी में हैं.





लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 71,256 हो गई है. वहीं, कोरोना से अब तक 65,102 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब एक्टिव केसों की संख्या 4368 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस ने राज्य में 1155 मरीजों की जान भी ली है.



ये भी पढ़ें:



यूपी: अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 700 से ज्यादा केस दर्ज, 252 लोग गिरफ्तार


यूपी: शादी में 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत, नियम उल्लंघन पर दर्ज होगा मुकदमा