देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हरिद्वार दौरे पर रही जहां पर वो सबसे निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंची. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सावन के आखिरी सोमवार पर भगवान शंकर का जलाभिषेक रुद्राभिषेक किया और विश्व कल्याण की कामना की.


उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस दौरान कहा कि इन दिनों सावन मास चल रहा है, और आज सावन का आखिरी सोमवार है. ऐसे में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मेरे द्वारा भगवान भोलेनाथ से कामना की गई है.


विश्वभर से कोरोना की समाप्ति हो- बेबी रानी मौर्य


बेबी रानी मौर्य ने बताया कि, उन्होंने मन में श्रद्धा रखकर इस बात की कामना की है कि, वह अपनी दया दृष्टि पूरी पृथ्वी पर करें जिस तरह से बात की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर जो कि छोटे बच्चों के लिए काफी हानिकारक बताई जा रही है. मैंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि वह जल्द से जल्द इस कोरोना जैसी महामारी को पूरे विश्व से समाप्त करें.


सावन में भगवान शिव की पूजा से मनोकामना पूरी होती है- बेबी रानी मौर्य


आपको बता दें पूरे सावन मास सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर परिसर में केलाशेश्वर महादेव शिव मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज पूरे सावन माह करते हैं. भगवान शंकर का जलाभिषेक रुद्राभिषेक वहीं राज्यपाल का कहना है कि मैंने भगवान शिव से प्रार्थना कि जल्दी से जल्दी करोना समाप्त हो. उन्होंने ये भी कहा कि, सावन में जो भगवान शिव की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है