Uttarakhand News: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) पंतनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर देश और दुनिया को कृषि क्रांति और बीज क्रांति का संदेश देगा. यहां से कृषि क्षेत्र में होने वाली रिसर्च और टेक्नोलॉजी का संदेश भी पूरी दुनिया में जाएगा. उधमसिंह नगर जिला प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक फार्मिंग केंद्र बन सकता है.


राज्यपाल ने पंतनगर के तराई भवन अतिथि गृह में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से जनपद उधम सिंह नगर मे संचालित विकास कार्यों, संचालित परियोजना समस्याओं और चुनौतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की.


राज्यपाल ने अधिकारियों से कही ये बात


राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि उधमसिंह नगर से कृषि क्षेत्र में क्या क्रांति लाई जा सकती है, इस पर प्रशासन को एक रूपरेखा तैयार करनी चाहिए. जिले में होने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेज को पूरे राज्य और देश में विस्तारित किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि उधमसिंह नगर जिला सीमांत जिला है. पुलिस और प्रशासन को आने वाली चुनौतियों के लिए क्षमता विकास करना होगा. पुलिस विभाग को अपराधों के बदलती हुई प्रवृत्तियों और पेटर्न्स को समझना होगा. अपराधों को रोकने के लिए प्रोएक्टिव पुलिस, प्रि एक्टिव पुलिस, प्रीवेंटिव पुलिस की अवधारणा पर काम करना होगा. उधमसिंह नगर जिले की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के 5 जिलों की पुलिस और प्रशासन से भी निरंतर समन्वय बनाना होगा.


हेल्थ सिक्योरिटी आज की सबसे बड़ी जरूरत


राज्यपाल ने कहा कि हेल्थ सिक्योरिटी आज की सबसे बड़ी जरूरत है. कोविड-19 की चुनौती से लड़ने में रेड क्रॉस की बड़ी भूमिका रही है. उधमसिंहनगर जिले में रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स की संख्या कम से कम 10 हजार होनी चाहिए. स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं और युवाओं को रेडक्रॉस से जोड़ा जाना चाहिए. पंतनगर पहुंचे राज्यपाल से जिले के भूतपूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.


भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल से इस विषय पर की चर्चा


भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल से रुद्रपुर में सीएसडी कैंटीन की स्थापना, राज्यभर में स्कूल- कॉलेजों के नाम शहीदों के नाम पर रखने, बागेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह के नाम पर स्वीकृत 12 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने, सैनिक फार्म पंतनगर की भूमि पर सैनिकों के लिए एनेक्सी के निर्माण, राज्य में अधिक से अधिक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल तथा मिलिट्री स्कूल खुलवाने, उधम सिंह नगर में केंद्रीय विद्यालयों स्थापना आदि प्रस्तावों पर चर्चा की. बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने भूतपूर्व सैनिकों को हर संभव सहायता तथा सहयोग का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: टैबलेट और स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, जानें- क्या कहा?


Prayagraj: मुलायम सिंह को सत्ता से बेदखल करने वाले मदरसा कांड का जिन्न बोतल से बाहर निकालेगी योगी सरकार, बाहुबली अतीक के परिवार पर था आरोप