Uttarakhand Assembly Speaker: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय कर दी है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की शनिवार 26 मार्च को सुबह 11 बजे तय किया है.  फिलहाल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत हैं और उन्होंने बीते दिनों विधायकों को शपथ दिलाई थी.


उत्तराखंड विधानसभा के सचिवालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 26 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे विधानसभा भवन स्थित सभा मंडप में होगा.



इससे पहले बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ​गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


इन नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल रहे. 


वहीं शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को पुष्कर सिंह धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. इस बाबत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  हम प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे... हमारी सरकार उत्तराखंड के लोगों के लिए पारदर्शिता के साथ काम करेगी.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Cabinet 2022: पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट की Full List, जानिए किन-किन नेताओं को मिली जगह


Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार 6 विधायक, इस सीट पर अटकलें सबसे तेज