Uttarakhand News: एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग आए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. केदारनाथ बाबा का दर्शन करने के बाद उन्होंने आर्मी कैंट में फौजी भाइयों से मुलाकात की. जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही. राज्यपाल पत्रकारों से भी मुखातिब हुए और गुलाबराय मैदान में स्थानीय उत्पादों के लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रुद्रप्रयाग आने पर खुशी जताई. गुलाबराय मैदान में उन्होंने महिलाओं की शक्ति को सराहा.


एक दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण पर राज्यपाल


राज्यपाल ने कहा कि भारत में महिलाएं शक्शिाली हैं लेकिन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की महिलाओं की बात ही अलग है. रुद्रप्रयाग की महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से खुद को मजबूत कर रही हैं. उत्तराखंड की लीडरशिप के लिए चुनौती है कि किस तरह स्थानीय उत्पादों की पैकिंग और मार्केटिंग की जाए. उन्होंने स्थानीय उत्पाद से बननेवाले सामान को काबिलेतारीफ बताया. राज्यपाल शासन और सरकार से बेहतर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कामना की कि महिलाएं मेहनत के बूते महीने में पचास से एक लाख तक कमाएं.


राज्यपाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग की भूमि शिव भूमि है. शिव भूमि में कण-कण में शिव का वास है. इस बार केदारनाथ यात्रा ने एक रिकार्ड कायम किया है. 13 लाख श्रद्धालु अभी तक बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और उम्मीद है कि यात्रा खत्म होने तक 15 लाख का आंकड़ा पार हो जाएगा. उन्होंने सभी को नवरात्र और विजयदशमी की शुभकाकनांए भी दी. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने आभार व्यक्त किया.


Uttarakhand Politics: 'बड़ा दिल दिखा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें प्रेमचंद अग्रवाल', भर्ती घोटाले पर हरक सिंह रावत की मांग


उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मेहनत से ही निर्मित वस्तुकला युगों और पीढ़ियों तक जीवंत रहेगी. आर्मी कैंप में केदारनाथ यात्रा से संबंधित तैयारियों और विकास कार्यों की उन्होंने समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित यात्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों को राज्यपाल के सामने रखा. राज्यपाल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने पर अद्भुत नजारा तीर्थयात्रियों को मिलेगा.


उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक को उपयोग में लाते हुए यात्रा को और अधिक सुखद बनाने का प्रयास निरंतर जारी रखें. उन्होंने जिला प्रशासन को मंदिर परिसर में एक बडे़ आकार की एलईडी स्क्रीन भी लगाने के निर्देश दिए ताकि दर्शन के लिए कतार में खड़े यात्री 12 ज्योर्तिलिंगो की जानकारी एलईडी के माध्यम से कर सकें. उन्होंने कहा कि 12 हजार फीट की ऊंचाई पर अब तक आए लगभग 13 लाख यात्रियों को नियंत्रित करना आसान काम नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था में लगे तमाम कर्मियों का योगदान सराहनीय है. 


राज्यपाल ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग और स्वामी विवेकानन्द स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की तरफ से श्रदालुओं को मिलनेवाली सेवाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में टेलीमेडिसन और हेली एम्बुलेंस को बढ़ावा देना होगा. इससे यात्रा मार्ग पर बीमार पड़नेवाले यात्रियों को त्वरित इलाज मिल सकेगा. उन्होंने सीएमओ को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से समन्वय स्थापित करने को कहा. 


मुख्य विकास अधिकारी को दिया ये निर्देश


राज्यपाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कड़ी मेहनत से आत्मनिर्भर बननेवाले कम से कम 10 व्यक्तियों की सफलता की कहानियां, वीडियो और फोटोग्राफ प्रसारित करें ताकि विश्व पटल पर एक नई पहचान मिल सके. राज्यपाल ने सेवानिवृत्त सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीरांगनाओं से भी संवाद किया. उन्होंने समस्या या शिकायत होने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी या सीधे राजभवन को पत्र लिखने की बात कही.


उन्होंने आश्वस्त किया कि राजभवन को प्राप्त होने वाली हर समस्या का उचित समाधान होगा. जनपद भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती है. इसके लिए उन्होंने ठीक एक वर्ष बाद इसी दिन तक 2500 स्वयं सेवकों को रेडक्रॉस से जोड़ने का लक्ष्य दिया. 


Haridwar Panchayat Election: बहुमत पार करने के बाद BJP से जुड़ रहे निर्दलीय पंचायत सदस्य, अब तक 17 शामिल