Uttarakhand News: अल्मोड़ा में दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, बोले- 'जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान'
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह बुधवार का अल्मोड़ा में महिलाओं ने यहां के रीतिरिवाज में टीका लगा कर उनका अभिवादन किया. यहां के पारम्परिक वस्तुओं और उत्पादों का राज्यपाल ने निरीक्षण भी किया.
![Uttarakhand News: अल्मोड़ा में दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, बोले- 'जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान' Uttarakhand Governor lt general gurmit singh reach almora and says problem of water will be solved ann Uttarakhand News: अल्मोड़ा में दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, बोले- 'जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/05076fc256270b2c0db65550dee96cb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Almora News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) बुधवार को अल्मोड़ा (Almora) दौरे पर पहुंचे. जहां पर महिलाओं ने यहां के रीतिरिवाज में टीका लगा कर उनका अभिवादन किया. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने और स्थानीय सामाजिक कार्यकताओं के अनेक संघठनओं के लोगों द्वारा फूलों से उनका स्वागत किया गया. अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में महिला स्वयं सहायता समूह के यहां के पारम्परिक वस्तुओं और उत्पादों का निरीक्षण किया.
इसके साथ ही महिलाओं के द्वारा बनाये केक व चाय का भी जायका लिया. यहां उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में आने का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. आज यहां आके बहुत खुशी मिली और मैं खुश हो, यहां पर जो पानी की समस्या है और जगलों के आग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. जिसमें बताया कि यहां की पानी की समस्या का समाधान जल्दी हो जाएगा.
महिलाओं को लेकर क्या कहा
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जंगलों के लिये वन विभाग को इसके लिए तत्परता से कार्य करना चाहिये और अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स की जाए. साथ ही उनको खुशी हुई कि यहां की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के प्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि वो यहां आये और यहां की संस्कृति उत्पादन को अपना आजीविका का साधन बनायें.
पूर्व सैनिकों ने भी किया स्वागत
राज्यपाल का यहां पूर्व सैनिकों ने और स्थानीय सामाजिक कार्यकताओं के अनेक संघठनओं के लोगों द्वारा फूलों से उनका स्वागत किया. अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में महिला स्वयं सहायता समूह के यहां के पारम्परिक वस्तुओं व उत्पादों का निरीक्षण किया. साथ ही महिलाओं के द्वारा बनाये केक व चाय का भी जायका लिया. यहां उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में आने का काफी समय से इंतजार कर रहा था. आज यहां आके बहुत खुशी मिली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)