देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को राज्य में आई आपदा को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
राज्यपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने की सूचना पर मैंने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं. राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. मैं घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं.’’
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
150 मजदूर लापता हुए
बता दें कि, ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह हो गया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 मजदूरों के लापता होने की आशंका है. अब तक दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के सैकड़ों जवानों को लगाया गया है. आर्मी ने अपने 600 जवान बचाव कार्य के लिए भेजे हैं.
एहतियात के तौर पर नदी किनारे सभी इलाके खाली करा लिए गए हैं. लोगों से नदी के पास ना जाने की अपील की जा रही है. कुछ पुल के नुकसान होने की भी खबर है.
ये भी पढ़ें.
पीएम मोदी और गृहमंत्री ने ग्लेशियर टूटने पर सीएम रावत से की बात, बोले- पूरा देश उत्तराखंड के साथ