उत्तराखंड: बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई और लाठीचार्ज के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने वॉकआउट
उत्तराखंड में बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमले किए. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया और विधानसभा परिसर के बाहर गेट पर धरना दिया.
गैरसैण: चमोली गैरसैण में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत से ही कांग्रेस ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सत्र में कांग्रेस ने जहां एक ओर महंगाई पर सरकार से जवाब मांगा तो वहीं बीते रोज घाट-नंदप्रयाग रोड़ चौड़ीकरण आंदोलन के दौरान पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज पर भी सरकार को घेरा. कांग्रेस ने सदन में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में सरकार को ग्रामीणों से माफी मांगने को कहा.
मदन कौशिक ने दिया जवाब सदन में लाठीचार्ज के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष को जवाब दिया. मदन कौशिक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई, पत्थरबाजी हुई और कांच की बोतलें पुलिस पर फेंकी गईं. कौशिक ने कहा कि उसकी पूरी वीडियोग्राफी हुई है. मंत्री मदन कौशिक के इस वक्तव्य पर विपक्ष भड़क गया और सदन में कांग्रेस ने नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और विधानसभा परिसर के बाहर गेट पर धरना दिया.
आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप मदन कौशिक के वक्तव्य के बाद विपक्ष ने सरकार पर आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया. विपक्ष ने कहा कि संसदीय मंत्री मदन कौशिक का ये बयान कि आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी की गलत है. सरकार को आंदोलन कर रहे लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, दूसरी ओर सदन बिना विपक्ष के चलता रहा.
मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए आदेश विपक्ष ने जहां एक ओर सदन से वॉकआउट कर बाहर धरना दिया तो वहीं दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष के धरने को गलत ठहराते हुए कहा कि आंदोलनकारियों ने कांच की बोतलें फेंकी, पत्थर फेंके. तीन पुलिसवाले गंभीर रूप से चोटिल भी हुए हैं. इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण पर कौशिक ने कहा कि सड़क की स्वीकृति हो चुकी है लेकिन डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने के लिए मानक पूरे नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आंदोलन को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.
पाकिस्तान का हुआ जिक्र महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई के बीच सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. विपक्ष सत्तापक्ष पर ये आरोप लगा ही रहा था कि लेकिन माहौल तब और गरमा गया जब विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर अन्य देशों की तुलना के साथ पाकिस्तान का भी जिक्र किया.
कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी कहा जिसपर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी कह डाला. कौशिक ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि राज्य की विधानसभा में भी पाकिस्तान से तुलना की गई है. मदन कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की अगर तुलना करनी है तो जहां कांग्रेस की सरकार है उन राज्यों की करो महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पेट्रोल और डीजल के दाम हमारे राज्य से अधिक हैं. हंगामे और गहमागहमी के माहौल के बीच बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही पूरी हुई.
ये भी पढ़ें: