Nainital News Today: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सके. इसी क्रम में सरकार नौकुचिया ताल और भीमताल को संवारने की तैयारी कर रही है, इसके लिए पर्यटन विभाग ने लगभग 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार सरकार को भेजा है. 


शासन की तरफ से धनराशि स्वीकृत होने के बाद दोनों ही झीलों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. कैंची धाम को आने वाले पर्यटकों को भीमताल और नौकुचिया ताल की तरफ आकर्षित करने के लिए विशेष योजना तैयार की है. इन जगहों को विकसित करने के लिए जिला पर्यटन विभाग ने शासन को 60 करोड़ की लागत से दोनों ही झीलें के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजा है.


पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
शासन की तरफ से धनराशि मंजूर होने के बाद से पर्यटन विभाग के जरिये पाथवे, झीलों के चारों तरफ लाइटिंग, झीलों के किनारे फूलों के गार्डन, झीलों के चारों तरफ बैठने की व्यवस्था समेत तमाम विकास कार्य किए जाएंगे. जिससे उत्तराखंड के साथ- साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करके पर्यटन कारोबार बढ़ावा मिलेगा. इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.


इन तालों को किया जाएगा विकसित
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नैनीताल की दो झीलों के सौंदर्यीकरण करने की योजना है. इस प्रोजेक्ट में नौकुचियाताल और भीमताल को शामिल किया गया है. इसके अलावा यहां होटल, रेस्टोरेंट, जीप लाइन, पैराग्लाइडिंग, नौकायन, कायकिंग, एक्वेरियम, जॉरबिंग संचालकों के साथ अन्य कारोबारियों के कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी.


नैनीताल जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि भीमताल और नौकुचियाताल के सौंदर्यीकरण के लिए शासन को 60 करोड़ रुपए का बजट बनाकर भेजा गया है. शासन से मंजूरी मिलने के बाद दोनों ही झीलों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा. सौंदर्यीकरण होने से बाहर से आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा.


(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: एंबुलेंस से गांजे तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मुखबिर की सूचना पर नैनीताल पुलिस की एक्शन