Haldwani News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 50 बेड वाले निर्माणाधीन आयुष अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आधी अधूरी तैयारी पर काफी नाराजगी जताई. इतना ही नहीं अजय भट्ट ने तुरंत मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने आयुष सचिव और वित्त सचिव को फोन कर अस्पताल शुरू न होने पर कड़ी नाराजगी जताई.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, मैं एक साल पहले अस्पताल के इस प्रोजेक्ट को देखने आया था. ये उत्तराखंड का पहला आयुष अस्पताल है. प्रोजेक्ट का काम पूरा चुका था, लेकिन अभी तक अस्पताल का शुरू न हो पाना यहां के मैनेजमेंट की कमी है. उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट का कार्य एक साल पहले का पूरा हो चुका था. लिफ्ट भी लगनी थी. लेकिन आज लिफ्ट का काम धन के अभाव के चलते बंद करना पड़ा. जो अच्छी बात नही है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से बन रहा अस्पताल
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से यह अस्पताल बन रहा है. इस अस्पताल को जल्द शुरू होना चाहिए. इसमें जो भी कमी रह गई है. उसको शीघ्र पूरा किया जाए. इसको लेकर मैनें वित सचिव और आयुर्वेदिक सेक्रेट्री से बात की है.
अस्पताल में मरीजों के लिए दवा भी उपलब्ध नहीं- अजय भट्ट
उन्होंने कहा अस्पताल की स्थिति इस कदर हो गई है कि एक साल में जिस प्रोजेक्ट का काम पूरा होना चाहिए था. वह अभी तक पूरा नहीं हो सका है. अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए न कुर्सी है ना ही लिफ्ट है. यहां तक की अस्पताल में मरीजों के लिए दवा भी उपलब्ध नहीं है. जबकि प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है. मैनें मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात की है. वह इसका संज्ञान ले रहे हैं. जल्द ही इस अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा.
Dehradun News: सीएम धामी का अधिकारियों को निर्देश, बोले- छेड़खानी जैसे मामलों में तुरंत हो कार्रवाई