Uttarakhand News: 'नकल माफिया गैंग पर हुई है कड़ी कार्रवाई', पेपर लीक मामले पर बोले BJP सांसद अनिल बलूनी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने यह बात हल्द्वानी दौरे पर कही है.
![Uttarakhand News: 'नकल माफिया गैंग पर हुई है कड़ी कार्रवाई', पेपर लीक मामले पर बोले BJP सांसद अनिल बलूनी Uttarakhand haldwani bjp mp anil baluni claims that uttarakhand government strict action against nakal mafias ann Uttarakhand News: 'नकल माफिया गैंग पर हुई है कड़ी कार्रवाई', पेपर लीक मामले पर बोले BJP सांसद अनिल बलूनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/b2629b57154d3202cd633e12e6e271281665932981160490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) रविवार को हल्द्वानी (Haldwani) दौरे पर आए थे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में भ्रष्टाचार के मामले में हो रही कार्रवाई पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार का मूलमंत्र है कि जहां भी भ्रष्टाचार या अनियमितताएं सामने आएं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उत्तराखंड (Uttarakhand) में नकल माफिया गैंग (Nakal Mafia Gang) हो या फिर भ्रष्टाचार के अन्य मामले, सरकार ने उनमें कड़ी कार्रवाई की है. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे जिस मामले में 30 से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
सीएम धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी विकास की गति - बलूनी
सांसद बलूनी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह के धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गति और आगे बढ़ेगी, हमने जनता से जो भी वादा किया है उन सभी को हम जल्द पूरा करेंगे. इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर अनिल बलूनी ने कहा की बीजेपी संगठन और जनता के बीच में लगातार काम करने वाली पार्टी है इसलिए राज्यों के चुनाव हो या फिर केंद्र का चुनाव, पार्टी हमेशा हर चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि वह निरंतर अपने संगठनात्मक क्रियाकलाप के साथ ही जनता से जुड़ी रहती है.
पीएम मोदी को देवभूमि से खास लगाव - बलूनी
अनिल बलूनी ने कहा कि हम सरकार के कामकाज और नेतृत्व को सामने रखकर जनता के बीच जाएंगे, और जनता बीजेपी के साथ है और आगे भी इसी तरह बीजेपी काम करती रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि उन्हें देवभूमि और बाबा केदार से विशेष लगाव है इसलिए वह हमेशा यहां आते हैं और जब भी वह उत्तराखंड आते हैं तो यहां के विकास की भी समीक्षा करते हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)