(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haldwani: गुलदार के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
Haldwani News: काठगोदाम के टंगर क्षेत्र में महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. गुलदार के हमले के कारण महिला की मौत हो गई है. वो महिला जंगल में घास काटने गई थी.
Haldwani News: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया गया. मामला काठगोदाम के टंगर क्षेत्र का है. आसपास के लोगों ने बताया कि महिला सुबह घर से घास काटने के लिए जंगल की तरफ गई थी. जंगल में घात लगाए गुलदार ने महिला के ऊपर अचानक हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई.
वन विभाग ने की तलाश
जंगल में महिला पर गुलदार के हमले की सूचना के बाद फतेहपुर रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिला की तलाश की गई. सबसे पहले वन विभाग की टीम को घटनास्थल से उस महिला की चप्पल मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. गुलदार ने हमले के बाद महिला के शव को जंगल की ओर ले गया था. वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काठगोदाम के टंगर क्षेत्र की की महिला का नाम नंदी देवी था.
वन विभाग ने नहीं सुनी लोगों की बात
महिला सुबह जंगल में घास काटने के लिए गई थी. जिनकी उम्र 44 साल थी. वो दमुआढुंगा की रहने वाली थीं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पिंजरा लगाने की मांग की क्योंकि क्षेत्र में बार-बार तेंदुआ दिखाई दे रहा था. लेकिन ग्रामीणों के बार बार कहने के बाद भी वन विभाग में ना तो पिंजरा लगाया और ना ही गस्त के लिए क्षेत्र में आए. पहले भी आसपास के क्षेत्रों पर गुलदार हमला कर चुका है. ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग को समय-समय पर आसपास के क्षेत्रों में गस्त करनी चाहिए लेकिन वन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता. जिसके बाद अब गुलदार ने महिला की हत्या कर दी है. इससे ग्रामिणों में काफी रोष था.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: पिंडर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जगह-जगह फंसी गाड़ियां