Nainital News: नैनीताल की तर्ज पर कुमाऊंनी संस्कृति से सजेंगे हल्द्वानी के बाजार, 30 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
Haldwani News: नैनीताल के बाजारों को कुमाऊंनी कल्चर से सजाने के बाद अब हलद्वानी के बाजारों का भी कायाकल्प किए जाने की तैयारी की जा रही है. इस बाजार को भी कुमाऊंनी रंग दिया जाएगा.
![Nainital News: नैनीताल की तर्ज पर कुमाऊंनी संस्कृति से सजेंगे हल्द्वानी के बाजार, 30 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प uttarakhand Haldwani market will be decorated with Kumaoni culture like Nainital ann Nainital News: नैनीताल की तर्ज पर कुमाऊंनी संस्कृति से सजेंगे हल्द्वानी के बाजार, 30 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/4e5d5e184021530c1ad33f4dd99d41571668768972279275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: नैनीताल जिलाधिकारी के प्रयास से नैनीताल बाजार को एक कुमाऊंनी कल्चर दिया गया और इस बाजार को इस तरह से सजाया गया कि यहां के कोने-कोने से कुमाऊं संस्कृति की झलक देखने को मिले. ये बाजार अब पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत हो गया है. नैनीताल के बाजार को सजाने के बाद अब हल्द्वानी के बाजारों को भी अब सजाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है. शहरों के सुंदरीकरण के अभियान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल रंग लाने लगी है. नैनीताल के बाद अब हल्द्वानी शहर के सुंदरीकरण के लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है
कुमाऊनी रंग से सजे नैनीताल के बाजार
शहरों के सुंदरीकरण के अभियान में नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की कोशिशों का असर भी दिखने लगा है. नैनीताल के बाद अब हल्द्वानी शहर के सुंदरीकरण के लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इसमें रामलीला मैदान से लेकर पटेल चौक समेत शहर के पुराने बाजार के कई हिस्से शामिल हैं. पर अब डीएम ने शहर के सुंदरीकरण के लिए सबसे पहले इसी मैदान को चुना है. इसके लिए डिजाइन तैयार किया है. इस डिजाइन में रामलीला मैदान का सुंदर स्वरूप नजर आ रहा है. इसके अतिरिक्त पटेल चौक से लेकर आसपास की पुराने बाजार को भी संवारने के लिए डिजाइन तैयार करवा लिया गया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस योजना में करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हल्द्वानी के मुख्य बाजार में तमाम दुकानदारों के आगे ठेले खड़े रहते हैं या फिर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं. दुकानें बाहर सड़क तक सजा दी जाती हैं. इसके चलते बाजार का कोई स्वरूप नहीं दिखता है. जिला प्रशासन की ओर से बाजार का सुंदरीकरण करने के बाद भी सुंदर स्वरूप लोगों को दिखता रहे. इसके लिए व्यापारियों से भी ठेला न लगवाने और सामान को सड़क तक न फैलाने की अपील की जाएगी. नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी बाजार में भी सुंदरीकरण का काम जल्द शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)