Haridwar Crime News: रिक्शा चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Haridwar News: हरिद्वार के कनखल में हुए रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. बता दें कि 17 जून को घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
![Haridwar Crime News: रिक्शा चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार Uttarakhand Haridwar Crime Police disclosed rickshaw driver murder case sent the accused to jail ANN Haridwar Crime News: रिक्शा चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/8bdc06c3096994afcf37c6a8ce942d98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हुई रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 17 जून को लूटपाट के दौरान दो दोस्तों ने मिलकर रिक्शा चालक की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के वक्त रिक्शा चालक के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाला 12 साल का बच्चा भी मौजूद था जिसे, दोनों आरोपी जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या में शामिल आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इसके दूसरे साथी सागर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध चाकू रखने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
क्या कहा एसपी सिटी ने?
कनखल थाने में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नशे की लत पूरा करने के लिए दोनों आरोपियों ने 19 जून को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रिक्शा किराए पर ली और उसे गंगा में लकड़ियां पकड़ने का बहाना बनाकर कनखल स्थित शमशान घाट के जंगल में ले गए. दोनो ने मौका देखकर रिक्शा चालक रोहित की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गंगा में बहा दिया. दोनो आरोपी रिक्शा चालक चालक के साथ गए 12 साल के बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
Prayagraj News: अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बन रहे फ्लैट, रजिस्ट्रेशन के लिए लगी लोगों की होड़
पुलिस ने कहा जल्द कर ली जाएगी लापता बच्चे की तलाश
पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सूचना पर जियापोता गांव निवासी आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से मृतक का रिक्शा और मोबाइल भी बरामद हुआ है. जल्द ही लापता बच्चे की तलाश भी कर ली जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)