Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान
Haridwar News: हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए हरियाणा से पहुंचा ए क श्रद्धालु अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया लेकिन सीपीयू के जवान की तत्परता से उसे बचा लिया गया.
Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में हरियाणा (Haryana) से गंगा स्नान (Ganga River) के लिए पहुंचा एक श्रद्धालु (Devotees) अचानक तेज बहाव की चपेट की में आ गया, लेकिन पुलिस (Police) और सीपीयू जवान की तत्परता से उसकी जान को बचा लिया गया. सीपीयू के जवान ने जैसे यात्री को गंगा की तेज धारा में बहते हुए देखा, बिना देर किए गंगा में छलांग लगा दी और फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसे डूबने से बचा लिया. सीपीयू के जवान की इस बहादुरी की अब जमकर तारीफ हो रही है.
गंगा में बहते श्रद्धालु को बचाया
दरअसल हरियाण से आया श्याम सुंदर नाम का यात्रा यहां के सतनाम साक्षी घाट पर गंगा स्नान कर रहा था, तभी वो थोड़ा सा आगे बढ़ गया और गंगा के तेज बहाव में फंस गया. जिसके बाद वो बहने लगा. तभी यहां ड्यूटी पर तैनात सीपीयू के जवान की नजर उस पर पड़ गई और उसे बहता देख जवान ने छलांग लगा दी. ये खबर मिलते हैं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गए और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
एसपी सिटी की श्रद्धालुओं से अपील
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि गंगा घाटों पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है, कि वो गंगा के तेज बहाव में न जाए, इसके लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. कि गंगा का पानी तेज है इसलिए स्नान करते वक्त जंजीरों का इस्तेमाल करे जिसे सुरक्षित स्नान किया जा सके मगर कई श्रद्धालु इन चेतावनी पर ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि आज सतनाम साक्षी घाट पर एक श्रद्धालु गंगा के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद वहां मौजूद सीपीयू और चल पुलिस मौके पर पहुंची और वक्त रहते ही व्यक्ति को बचा लिया.
ये भी पढ़ें-