Haridwar Rain News: उत्तराखंड के हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. धर्मनगरी हरिद्वार में सड़कें तालाब बन गई हैं और कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही बारिश का पानी लोगों के घरों में भी अंदर चला गया है और इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. हरिद्वार में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. देर रात से बारिश जारी है और चंडी देवी पहाड़ी से सड़कों पर मलवा आ गया है.


वहीं एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने तेज बारिश से हुई जलभराव की समस्या को लेकर कहा सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. शहर के कई इलाकों से जलभराव की समस्या सामने आई है जिसका एक कारण ड्रैनेज की सफाई न होना है. कुछ लोगों के घर में पानी भरने की शिकायत सामने आई है जिसका सर्वे किया जा रहा है.



बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने और अगले कुछ दिन तक बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच आपदा नियंत्रण कक्ष किया. इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के हालात का जायजा लिया और इसके साथ ही चारधाम श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की. वहीं सीएम धामी ने बारिश को देखते हुए जिला अधिकारियों से आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा.


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश से भक्तों की बढ़ीं मुश्किलें, खराब मौसम के चलते रोकी गई यात्रा