Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार के दिन धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में यहां पर कांवड़िये पहुंचे और मां गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया. हर की पौड़ी पर दूर-दूर तक श्रद्धालुओं की ही भीड़ नजर आ रही है. घाटों पर भगवान भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तमाम घाटों पर कांवड़िये ही दिखाई दे रहे हैं.


 हर की पौड़ी पर उमड़ी कांवड़ियों की भीड़


हर की पौड़ी का नजारा आज पूरी तरह से शिवमय नजर आया. चारों तरफ बम बम भोले का जयकारा गूंज रहा है. हर की पौड़ी समेत तमाम घाटों पर गंगाजल लेने वाले कांवड़ियों की भीड़ लगी हुई है. हर कोई अपने-अपने क्षेत्र के शिवालय में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल ले जाने को बेताब दिख रहा है. इसे लेकर कांवड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, नाईसोता घाट, सुभाष घाट, बिरला घाट पर कांवड़ यात्रियों की जबरदस्त भीड़ है.



हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव


भगवान शिव के रंग में रंगा हरिद्वार


सावन के महीने में आने वाले सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विशेष अराधना करते हैं. हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की ओर से लगातार कांवड़ियों को जरूरी जानकारियां दी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Kanwar Yatra 2022: आजम खान की मांग- हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार