Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ियों का पीएससी ने बैंड बजाकर किया स्वागत, कहा-शिव भक्तों का करना चाहिए सम्मान
Haridwar News: हरिद्वार में पीएससी की 40वीं बटालियन ने बैंड बजाकर शिव भक्तों का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि कांवड़ियों पर लठ बरसाने के बजाए उनका स्वागत करना चाहिए.
Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में भगवान शंकर के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इन शिव भक्तों के स्वागत और सम्मान में प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन शिव भक्तों के चरण धोए तो वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इन शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इसी कड़ी में उत्तराखंड जीआरपी पुलिस ने रेल से सफर करने वाले शिव भक्तों का रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर जीआरपी पुलिस बैंड की धुन से जोरदार स्वागत किया गया. अपना सम्मान स्वागत होते देख शिव भक्त भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड जीआरपी पुलिस का धन्यवाद किया. इस परंपरा का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने स्वागत किया है.
कावड़ियों का किया स्वागत
एसएसपी जीआरपी धनपाल सिंह ने कहा कि शिवभक्त कावड़िए उत्तराखंड में पूरे हिंदुस्तान के कोने कोने से आते हैं हमने सोचा कि क्यों ना इन शिव भक्तों का स्वागत किया जाए. उन्होंने कहा कि 40वी पीएससी बटालियन का काफी अच्छा बैंड माना जाता है. जिसके बाम बैंड के माध्यम से उनका उत्तराखंड सरकार और डीजीपी के निर्देश पर स्वागत किया. इसके साथ ही उन कांवड़ियों को सावधानी बरतने का एक संदेश भी दिया. जिसमें यह बताया गया कि जब आप ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं तो ट्रेन में विशेष सावधानी बरतें अपने आसपास की चीजों पर ध्यान रखें अगर कोई संदिग्ध लावारिस वस्तु दिखाई पड़ती है तो तत्काल उसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दें.
Uttarakhand News: केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड के 15 घंटे बाद आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस
'शिव भक्तों का करना चाहिए स्वागत'
एसएसपी जीआरपी धनपाल सिंह ने कहा कि वह शिव भक्त है और श्रद्धा पूर्वक यहां आते हैं. उन पर लठ बजाने के बजाय उनका स्वागत और सम्मान करना चाहिए और सावधानी बरतने का भी संदेश शिव भक्तों को देना चाहिए. हमें यह प्रयास करना चाहिए की सौहार्दपूर्ण वातावरण में सारा कार्यक्रम सफल हो जाए. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कावड़ियों के चरण धोकर कावड़ में मेले की नई परंपरा शुरू की है. उत्तराखंड जीआरपी पुलिस ने भी जो रेलवे स्टेशन पर बैंड बाजों के साथ कावड़ियों का स्वागत किया है वह अपने आप में एक अनोखा परंपरा शुरू की है. जिसका परिणाम आने वाले कावड़ियों के उनकी आस्था पर पड़ेगा.
Ramnagar News: मवेशियों को चराने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, घटनास्थल के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा