Uttarakhand Weather Update: बीते दो दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) के मौसम में बदलाव देखा गया है. भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को राहत मिली है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश (Rain) हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार (Haridwar) शहर के विभन्न हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. इस दौरान काफी तेज हवा भी चल रही है. 


टिहरी झील में कई नावें क्षतिग्रस्त
मौसम विभाग ने तीन दिन पहले उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. इसको लेकर मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी किया था. तब अगले दो दिनों तक पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई थी. वहीं पिछले दो दिनों से हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण हरिद्वार शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव हो गया है. वहीं टिहरी झील में तेज हवाओं के कारण कई नावें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. गंगा भागीरथी बोट यूनियन के एक सदस्य ने इस संबंध में जानकारी दी है. जिसमें बताया है कि "टिहरी बांध स्थित झील में तेज हवाओं के कारण कई नावें आपस में टकराने लगीं. जिससे नावों के इंजन झील में डूब गए.



Gyanvapi Masjid Case: सर्वे पर आज आ सकता है फैसला, जज ने जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होने की बात कही


इन जिलों में भी हुई बारिश
वहीं पिछले कुछ सप्ताह से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही थी. गर्मी से बचने के लिए लोग इस समय पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. पहाड़ों पर इस समय सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वैसे में इस बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है. लेकिन अभी काफी ज्यादा बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभाव होने के भी आसार लगाए जा रहे हैं. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ ही केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हो रही चार धाम यात्रा पर भी अब इस बारिश का प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ आदि जिलों बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें-


UP के राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत, चाचा Shivpal संग अखिलेश यादव की फोटो से चर्चा तेज