Haridwar News: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड में सीएम के सवाल पर दिया यह जवाब
Madan Kaushik: आज धर्म नगरी हरिद्वार के शांभवी आश्रम में संतों ने फूलों और रंगों की होली खेली. इस अवसर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बयान दिया.
Uttarakhand News: फागुन (Falgun) मास चल रहा है और इसमें होली (Holi) की उमंग चारों तरफ देखने को मिलने शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही होली की उमंग देखने को मिल रही है.
रविवार को धर्म नगरी हरिद्वार (Haridwar) के शांभवी आश्रम (Shambhavi Ashram) में संतों ने फूलों और रंगों की होली खेली. जहां उन्होंने यूपी (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) की सरकार आने पर बधाई दी.
सीएम को लेकर क्या बोले
इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रदेशों में एक बार फिर से भगवा रंग चढ़ गया है. शांभवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप का कहना था कि असली होली तब होगी जब जितेंद्र नारायण त्यागी जेल से बाहर आएंगे. इस अवसर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री के चयन को लेकर साफ कहा कि होली के बाद ही तय होगा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
क्या रखी मांग
आगामी 17 मार्च को रंगों की होली खेली जानी है. जिससे पूर्व भी धर्मनगरी हरिद्वार में होली मिलन कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. जिस क्रम में आज शांभवी आश्रम में संतों द्वारा फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस मौके पर शांभवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि यूपी उत्तराखंड में एक बार फिर से भगवा रंग चढ़ा है. दोनों ही जगह पर भगवे रंग की पार्टी को लोगों ने चुना है. उन्होंने यहां कहा कि संतो ने मांग की है कि आने वाली सरकार हिमालय को देवालय घोषित करें.
क्या बोले संत
उन्होंने कहा कि हिमालय पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक हो, साथ ही गैर हिंदुओं की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके. इस अवसर पर आश्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्हें लगातार संतों का आशीर्वाद और समर्थन मिलता रहा है. इस मौके पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे नामों की चर्चा केवल मीडिया के माध्यम से ही हो रही है. उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला होली के बाद ही तय हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-