Haridwar News: हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में बवाल, हिंसा में कई लोग हुए घायल, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
हनुमान जयंती के दौरान जुलूस पर शनिवार को हरिद्वार में पथराव हुआ था. हालांकि ऐसी ही कुछ घटना रामनवमी के दौरान भी हुई थी. ऐसे ही हनुमान जयंती पर भी शोभायात्रा के दौरान जुलूस पर पथराव किया गया.
Uttarakhand News: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दौरान जुलूस पर शनिवार को हरिद्वार (Haridwar) में पथराव हुआ था. हालांकि ऐसी ही कुछ घटना रामनवमी (Rama Navami) के दौरान भी हुई थी. ऐसे ही हनुमान जयंती पर भी शोभा यात्रा के दौरान जुलूस पर पथराव किया गया. जिसपर अब प्रशासन एक्शन मुड़ में है. हरिद्वार के एसएसपी योगेन्द्र सिंह ने इस मामले में जानकारी दी है.
क्या बोले एसएसपी
हरिद्वार के एसएसपी योगेन्द्र सिंह ने हनुमान जयंती के दौरान जुलूस पर हुए पथराव पर लिए गए एक्शन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मामले में FIR दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी जारी है. कुछ अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. लोगों से अपील हैं कि वे सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें."
क्या था मामला
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के दौरान करीब दस लोग घायल हुए थे. ये जुलूस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया. जब जुलूस भगवानपुर गांव के पास पहुंचा तो भीड़ पर घरों से पथराव किया गया. ये पथराव दादा पट्टी गांव के पास हुआ. ऐसी ही एक घटना दिल्ली के जहांगीरपुर के सी-ब्लाक में सामने आई. जहां पर जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद यूपी में भी प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार ऐसी मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Varanasi: लाउडस्पीकर को लेकर आमने-सामने सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, इस तरह से विरोध जता रहे सपाई