Haridwar Crime News Today: हरिद्वार के रुड़की के ग्राम पनियाला में क्रिकेट खेलते वक्त बॉल खेत में जाने से दो पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. खेत में गेंद जाने पर युवक गेंद लाने गया तो खेत के मालिक से उसकी बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष के करीब 10 से अधिक लोग आपस में भिड़ गए और मामला खूनी खेल में बदल गया.


इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार चलें. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. एसएसपी परमेंद्र दोबाल ने पूरे गांव ने पुलिस बल तैनात कर दिया है और कई लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.


खेत में गेंद जाने से मचा बवाल 


रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला ग्राम निवासी 21 वर्षीय सद्दाम अपने दोस्तों के साथ गांव के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. तभी उनकी बाल पास के ही खेत में चली गई. इसी बीच सद्दाम अपनी बॉल लेने खेत में गया तभी खेत के मलिक से उसका विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष के तब्दील हो गया.


धारदार हथिार से हमला 


ऐसी ही घटना इनकेबिच 10 दिन पूर्व भी हुई थी, लेकिन उस दौरान मामला शांत हो गया था. आज सोमवार (18 मार्च) को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नसीर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं घायलों का उपचार जारी है और तीन लोगों को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों की गिरातरी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा सासंद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले BSP का एक और विकेट गिरा