Uttarakhand News: तिरंगे को लेकर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट (Mahendra Bhatt) की एक बार फिर से जुबान फिसल गई जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने निशाना साधा है. हरीश रावत (Harish Rawat) ने महेन्द्र भट्ट पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद रास नहीं आ रहा है. वो अभी तक एडजस्ट नहीं हो पाए हैं इसी वजह से उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं. हरीश रावत ने कहा कि न बीजेपी, न कांग्रेस, किसी की भी देशभक्ति का मापन करना गलत है. देश में सभी नागरिक देशभक्त हैं. 


तिरंगे को लेकर फिर फिसली जुबान


हरीश रावत ने कहा कि "न भाजपा, न कांग्रेस और देशभक्ति का मापन करना गलत है, देश के सभी नागरिक देशभक्त है. रहा सवाल महेंद्र भट्ट का तो वह अभी एडजेस्ट नहीं हुए हैं इसी कारण से ऐसे उल्टे बयान देते जा रहे है." दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रुड़की में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि "मुझे नहीं लगता कि कोई तिरंगे का सम्मान कर रहा होगा." इससे पहले भी उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस घर पर तिरंगा नहीं होगा उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसके साथ ही उन्होंने ऐसे घरों की फोटो भी भेजने को कहा जिन पर तिरंगा नहीं लगाया हो. महेन्द्र भट्ट के इस बयान पर भी काफी बवाल मचा था. 


UP News: प्रमोद तिवारी या मोना मिश्रा, ब्राह्मण चेहरे को कांग्रेस बनाएगी यूपी प्रदेश अध्यक्ष? 


बीजेपी पर सहयोगियों को खत्म करने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिहार में टूटे बीजेपी और नीतीश के गठबंधन पर सवाल खड़े किए और केन्द्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी अपने सभी सहयोगियों को खत्म कर दिया. जिसमें पीडीपी, अकाली दल, बीएसपी और इसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना को भी खत्म कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने आंध्र में सीएम जगन रेड्डी को भी केंद्र सरकार से बचकर रहने की सलाह दी. उन्होंने जगन रेड्डी को भतीजा बताते हुए कहा कि उनके पिता मेरे बहुत अच्छे मित्र थे लेकिन जगन रेड्डी आजकल बीजेपी नेताओं के करीब जा रहे हैं. ऐसा ना हो जाए कि उनकी पार्टी को भी साफ कर दिया जाए. 


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला