Harish Rawat Attack On CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के भराड़ीसैंण (Bhararisain) में विधानसभा सत्र न कराए जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने आज विधानसभा परिसर में दो घंटे तक धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण (Gairsain) राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है या नहीं इस पर मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के विधायकों से आग्रह किया कि एक बार इस मामले को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाना चाहिए. क्योंकि हम भराड़ीसैंण की उपेक्षा नहीं सह सकते है.
हरीश रावत ने किया सीएम धामी पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज एक दिवसीय दौरे के दौरान भराड़ीसैंण पहुंचे हुए थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. भराड़ीसैंण पहुंचने पर पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा परिसर में धरना दिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हरीश रावत ने कहा कि भराड़ीसैंण का स्टेट्स आखिर है क्या इसको लेकर सरकार को स्थिति साफ करनी चाहिए. सरकार भराड़ीसैंण बैठने कब आ रही है. इसका भी कोई पता नही है. उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण राज्यान्दोलनकरियो की एक जनभावना का केंद्र बिंदु भी है. हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता को चलाने का काम कर रही है जो कि अब चलने वाला नहीं है.
CM योगी की मंत्रियों को नसीहत- दौरों पर वही न देखें जो अधिकारी दिखाते हैं, जनता का फीडबैक जरूरी
भराड़ीसैंण को लेकर पूछा ये सवाल
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने भी निशाना साधा और कहा कि 2016 के विधानसभा सत्र में ये बात पारित हुई थी कि आने वाले समय से सभी बजट सत्र भराड़ीसैंण में होंगे और ग्रीष्मकालीन राजधानी भी हमने इसको घोषित किया था. लेकिन आज न तो यहां सरकार बैठी है और न ही यहां कोई बजट सत्र हो रहा है. विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र भराड़ीसैंण में न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें-