(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने CM पुष्कर सिंह धामी को दी सलाह, बीजेपी की गुटबाजी को लेकर कह दी बड़ी बात
Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी के करीबी यतीश्वरानंद पर निशाना साधा और सीएम धामी को उनसे दूर रहने की सलाह दे डाली. ये बात अलग है कि कांग्रेस अभी खुद ही गुटबाजी से जूझ रही है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) भले ही इन दिनों हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के साथ जुबानी जंग में व्यस्त हों, लेकिन इस बीच भी वो बीजेपी (BJP) सरकार की जमकर घेराबंदी कर रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद पर हमला बोला और बीजेपी के भीतर चल रही गुटबाजी पर भी निशाना साधा. उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में हरक सिंह रावत की प्रीतम गुट के साथ मुलाकात से इन दिनों पार्टी के भीतर गहमागहमी के हालात बने हुए हैं.
हरीश रावत का यतीश्वरानंद पर निशाना
उत्तराखंड कांग्रेस में हरक सिंह और हरीश रावत के बीच सीधी जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इन परिस्थितियों में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक मोर्चा अपनी पार्टी के साथ तो दूसरा मोर्चा बीजेपी सरकार के साथ थामे हुए हैं. इस बार हरीश रावत के निशाने पर बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री और सीएम धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद थे. हरीश रावत ने यतीश्वरानंद की घेराबांदी करते हुए सीएम धामी को सलाह दी है कि मुख्यमंत्री की छवि पूरी तरह से साफ होनी चाहिए, इसलिए हरिद्वार में कुछ लोग जो बालू यानी खनन के खेल में शामिल हैं, ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री को खुद से दूर रखना चाहिए.
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां
सीएम धामी को दे डाली ये सलाह
हरीश रावत ने इस दौरान बीजेपी के बीच गुटबाजी का भी जिक्र किया और कहा कि "वैसे तो मुख्यमंत्री का अपना विवेक है कि वह किसे अपने साथ रखें और किसे नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और एक विधायक के डर से मदन कौशिक जो कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनसे दूरी बनाए हुए हैं. इसीलिए हरिद्वार में किसी भी कार्यक्रम में वे दोनों साथ में ही दिखाई दे रहे हैं."
ये भी पढ़ें-