Uttarakhand Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया और बीजेपी (BJP) पर कांग्रेस (Congress) की लीडरशिप को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपनी ओर किए जाने की कोशिश की जा रही है.


हरीश रावत का बीजेपी पर बड़ा आरोप


हरीश रावत सोमवार को काशीपुर के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित एक होटल में मीडिया से बात भी की. मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता ने बीजेपी को जबरदस्त तरीके से आड़े हाथों लिया और पार्टी पर कई गंभीर आरोप जड़े. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के खिलाफ है. इसीलिए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. बीजेपी, कांग्रेस को तोड़ना चाह रही है. उसकी लीडरशिप को तोड़ना चाहती है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर अपनी ओर कर रही है.


Presidential Election 2022 Voting: राष्ट्रपति चुनाव के बीच द्रौपदी मुर्मू को लेकर मायावती ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा?


रावत ने दिया श्रीलंका का उदाहरण


पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब बीजेपी का ग्राफ गिरेगा तो लोग कांग्रेस में ही आएंगे. यह स्थिति आगामी 2024 में भी आ सकती है. उन्होंने श्रीलंका का उदारहण देते हुए कहा कि एक साल पहले किसे पता था वहां ऐसी स्थिति हो जाएगी. ऐसे में ये स्थितियां कभी भी आ सकती हैं कि लोग बीजेपी के विकल्प के रूप में कांग्रेस की तरफ लौटकर आएं.


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022 Voting: सपा ने व्हिप जारी कर बागियों को दी चेतावनी, शिवपाल सिंह यादव पर कही ये बात