Uttarakhand News: हरीश रावत ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- 'चौकीदार ही अब चोर-चोर कह रहा है, भ्रष्टाचार से कौन बचाएगा?'
Uttarakhand News: हरीश रावत ने कहा कि "जिस तरह से चौकीदार ही चोर-चोर कह रहा है, ऐसे में आम आदमी को भ्रष्टाचार से कौन बचाएगा. भाजपा की 6 साल की सरकार में भ्रष्टाचार की कथा अनंता.''
Uttarakhand News: भाजपा सरकार में रहे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर जो बयान दिया है उस पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा है. हरीश रावत ने कहा कि चौकीदार ही अब चोर-चोर कह रहा है. दरअसल हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, वहीं तीरथ सिंह रावत ने भी कहा था कि यूपी से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी कम होने के बजाय और बढ़ गई है. इन बयानों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है.
हरीश रावत ने कसा बीजेपी पर तंज
पूर्व सीएम रहे तीरथ सिंह रावत और त्रिवेन्द्र सिंह रावत के भ्रष्टाचार को लेकर दिए बयान ने कांग्रेस को बैठे-बैठे बीजेपी पर हमला बोलने का मौका दे दिया, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत फौरन लपक लिया. हरीश रावत ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "जिस तरह से चौकीदार ही चोर-चोर कह रहा है, ऐसे में आम आदमी को भ्रष्टाचार से कौन बचाएगा.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 6 साल की सरकार में क्या किया? भाजपा भ्रष्टाचारियों को खोजने का काम करे, हरीश रावत ने कहा, भाजपा की 6 साल की सरकार में भ्रष्टाचार की कथा अनंता.
बीजेपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा दिए गए इस बयान को मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को घेरने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को राजनीतिक अस्थिरता की जननी बता दिया. हरीश रावत ने कहा कि पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत हटाए गए, उसके बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन कुछ समय बाद में उन्हें भी हटा दिया गया. 2017 से 22 के बीच जो मुख्यमंत्रियों को हटाने की कहानी उत्तराखंड में हुई, कहीं यह ना हो कि बीजेपी उसे फिर से दोहराए.
ये भी पढ़ें- अपर्णा यादव को लेकर यूपी BJP के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, खतौली उपचुनाव पर किया ये दावा