Uttarakhand Politics: कांग्रेस नेता हरीश रावत CM आवास का करेंगे घेराव, हरिद्वार के किसानों की समस्याओं को लेकर होगी कूच
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बिसात बिछाने में जुट गए हैं. उन्होंने हरिद्वार के किसानों की समस्याओं पर सीएम आवास कूच करने की घोषणा की है.

Uttarakhand Politics: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने हरिद्वार के किसानों की समस्याओं (Haridwar Farmers Issues) पर सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि हरिद्वार के किसानों की स्थिति बेहद खराब है. आपदा में किसानों की फसल चौपट हो गई है. राज्य सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देना चाहती है. इसलिए अब मुख्यमंत्री के आवास को घेरा जाएगा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा कि किसानों के लिए आर्थिक सहायता का मुद्दा उठाने की कई बार कोशिश की गई. सरकार ने मांग को अनसुना कर दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की नाराजगी का खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भुगतना होगा.
किसानों के मुद्दे पर सीएम आवास कूच करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री
हरीश रावत ने कहा कि मैं 23 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करूंगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. हरीश रावत हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं. इसलिए हरिद्वार की समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाकर प्रासंगकिता बनाए रखना चाहते हैं. किसानों की समस्याओं का मुद्दा भी आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
हरीश रावत हरिद्वार से मैदान में उतरने का दे चुके हैं संकेत
हरिद्वार के किसानों की बात कर हरीश रावत सरकार को घेरने के साथ लोकसभा चुनाव में जमीनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने 23 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने की घोषणा की है. उनका कहना है कि किसानों के मुद्दे को कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रमुखता से एक बार फिर उठाकर सरकार को मजबूर कर देंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में आफत की बरसात हुई है. बारिश का पानी खेतों में घुसने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

