Harish Rawat News: पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) आज 6 नवंबर को सीबीआई (CBI) के सामने पेश नहीं होंगे. हरीश रावत एक्सीडेंट के बाद जब अस्पताल में भर्ती थे तब सीबीआई ने उन्हें नोटिस दिया था, लेकिन हरीश रावत ने अपने वकील के जरिए एक पत्र सीबीआई को भेजा है, जिसमें कहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो पेश नहीं हो सकते. इस मामले में हरीश रावत ने एक पोस्ट लिखकर भी कहा है कि उनके कई शुभचिंतक फोन करके जानकारी ले रहे हैं कि वो सीबीआई के सामने पेश हुए हैं या नहीं, फिलहाल उनकी हालत ऐसी नहीं है.
हरीश रावत ने इस दौरान 2017 में हुए दल बदल को लेकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से हरक सिंह रावत निशाना साधा और कहा कि सीबीआई जो मुकदमा चला रही है जिस मामले में उनका वॉयस सैंपल लेना चाहती है वह अगर दल बदल को लेकर है तो जिन्होंने उस वक्त दल बदल किया था वह सभी दोबारा से दल बदल कर चुके हैं. उनका सीधा इशारा हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य थे, क्योंकि 2017 में यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद हरीश रावत की सरकार गिर गई थी. इस मामले में एक स्टिंग को लेकर सीबीआई जांच चल रही है.
सीबीआई लेना चाहती है वॉयस सैंपल
सीबीआई हरीश रावत का वॉयस सैंपल और उनसे कुछ सवाल पूछना चाहती है. हरीश रावत ने सीबीआई के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि उनकी हालत अभी ऐसी नहीं है कि सीबीआई के सवालों का जवाब दे सकें क्योंकि वह बीमार हैं और अभी इस हालत में नहीं है कि वह घंटों तक बैठ सकें और सीबीआई के सवालों का सामना कर सके. हरीश रावत ने खुद को कांग्रेस का महर्षि दधीचि बताया और कहा कि जितना भाजपा उन्हें परेशान करेगी उतना ही कांग्रेस को लाभ मिलेगा.
क्या है मामला?
दरअसल साल 2017 में एक पत्रकार के द्वारा उनका स्टिंग किया गया था जिसमें हरीश रावत विधायकों की खरीद फरोख्त करते हुए दिखाई दे रहे थे. हरीश रावत ने इसे फेक वीडियो बताया था. इसी मामले में आज उनकी पेशी होनी थी, जिस पर रावत ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात जनता के सामने रखी है.