उत्तराखंड को 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली, सीएम बोले- नहीं होगी दवा की कमी
उत्तराखंड को मंगलवार को 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली है. सीएम रावत ने कहा कि राज्य में दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी.
देहरादून. उत्तराखंड को मंगलवार को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली. राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया. बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दवा की कमी नहीं होगी. सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडिसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी।बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 27, 2021
उत्तराखंड में रिकॉर्ड 5703 नए मामले
उधर, उत्तराखंड में मंगलवार को रिकॉर्ड 5703 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण 96 मरीजों की मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 लाख 62 हजार 562 हो गए. सर्वाधिक 2218 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर जिले में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 और पिथौरागढ़ में 98 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: