Uttarakhand Rain News: बारिश के कहर से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, उधम सिंह नगर और नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी घोषित
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण अब भी 98 मार्ग बंद है. वहीं कई नदियां भी उफान पर है. बारिश को देखते हुए सभी जगह अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
![Uttarakhand Rain News: बारिश के कहर से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, उधम सिंह नगर और नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी घोषित Uttarakhand havoc rain Yellow alert issued state Udham Singh Nagar and Nainital school holiday declared ann Uttarakhand Rain News: बारिश के कहर से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, उधम सिंह नगर और नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/c195a261a3263d08819628813e2d39291720434572839856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Rain News: उत्तराखंड में लगातार बारिश का प्रकोप जारी है. एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विभाग में उत्तराखंड के के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की कई सड़कें अभी भी बंद है. जिनको खोलने का प्रयास करा जा रहा है. वहीं भरी बारिश की चेतावनी के बाद एक बार फिर से उधम सिंह नगर और नैनीताल में जिला अधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.
प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरसी है. अब तक बारिश से सैकड़ों सड़के बंद हुई है. जिनको खोलने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है, बीते तीन दिनों की बात करें तो भूस्खलन समेत अन्य कारणों के चलते हर दिन सौ से अधिक मार्ग बंद हो रहे हैं. प्रदेश में रविवार को 135 मार्ग बंद हुए, 109 मार्ग छह तारीख से बंद थे.इस तरह 244 सड़कें बंद थीं जिनको खोलने का काम लगातार जारी है.
बारिश के कारण 98 मार्ग बंद
इन सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इनमें से 146 को खोला जा सका है, अब भी 98 मार्ग बंद हैं. इनमें एक नेशनल हाईवे, पांच राज्य मार्ग, आठ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 82 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. मार्गो को खोलने के लिए 46 जेसीबी काम पर लगी हैं. वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज (सोमवार) तेज बारिश होने के आसार हैं. इसे देखते हुए सभी जगह अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
बारिश के कारण कई नदियां उफान पर
उत्तराखंड मौसम विभाग देहरादून के अनुसार प्रदेश में नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ऋषिकेश में बारिश के कारण मैदानी भागों में गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं. जबकि कुमाऊं में गोला नदी भी उफान पर चल रही है जब की नैनीताल के रामनगर में कई बरसाती नाले भी उफान पर है.
ये भी पढ़ें: Hathras Satsang Stampede: हाथरसे हादसे पर राहुल गांधी की सलाह का ओम प्रकाश राजभर ने किया स्वागत, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)