Uttarakhand Char Dham Yatra 2024: जल्द ही प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार यात्रा में डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैनात करने का निर्णय लिया है. पिछली बार 55 लाख से अधिक यात्री चार धाम की यात्रा करने पहुंचे थे. इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने इस बार बड़ा फैसला लिया है. वहीं विपक्ष इस बात को लेकर अलग तर्क पेश कर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि चार धाम यात्रा के साथ-साथ प्रदेश में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए.
चार धाम यात्रियों में हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस बार यात्रा के लिए विशेष इंतजाम करने जा रहा है. इसके लिए चारों धामों में स्पेशल मेडिकल टीम तैनाती की जाएगी. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार चार धाम यात्रा में 150 विशेषज्ञ डॉक्टर और सपोर्टिंग मेडिकल टीम तैयार की जाएगी. इन सभी को हाई एल्टीट्यूड मैं इलाज करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को लेकर कसी कमर
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि वे चाहते हैं कि डॉक्टरों की टीम पहाड़ और मैदान दोनों क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहे. पहाड़ों से लेकर मैदान तक स्वास्थ्य की स्थिति सही नहीं है. पिछले चार धाम यात्रा में भी यदि देखा जाए तो कई लोगों की मौत हो गई थी. जिस कारण सरकार को मौत के आंकड़ों को छुपाना पड़ा था. आगे प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ पर तैनात डॉक्टर का ट्रांसफर कर मैदानी क्षेत्रों में भेज दिया जाता है. सबसे पहले इस प्रथा को समाप्त करने की आवश्यकता है.
इस बार शासन ने चार धाम यात्रा को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी करली है. ताकि समय रहते हैं समस्या से निपटा जा सके. इसको लेकर शासन लगातार काम कर रहा है. स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार से एबीपी लाइव ने बात की उन्होंने बताया कि हमने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी करली है. यहां आने वाले यात्रियों को इस बार कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सहयोगियों पर BJP की मेहरबानी, अपना दल और RLD को मिलेगा तोहफा, सपा इन नेताओं को देगी गिफ्ट!