Dhan Singh Rawat Car Accident: थलीसैंण से देहरादून जाते समय उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से टेलीफोन पर बात की और सड़क दुर्घटना के बाद उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. सीएम ने कहा कि स्थिति चिंताजनक नहीं है.


स्थिति चिंताजनक नहीं- मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, "पौड़ी जनपद के थैलीसैंण में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत जी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. देर शाम वाराणसी से लौटते ही मैंने दूरभाष पर डा. धन सिंह रावत जी से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना. बाबा केदारनाथ की कृपा रही कि वह सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोट जरूर आई है लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है."






कौन है धन सिंह रावत?


धन सिंह रावत साल 2017 में वो श्रीनगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने. धन सिंह रावत इतिहास और राजनीतिक विज्ञान में एमए हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान में पीएचडी भी की है. धन सिंह रावत का राजनीतिक करियर बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू हुआ. धन सिंह एबीवीपी में प्रदेश मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा धन सिंह रावत राम जन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन में भी वो काफी सक्रिय थे. इस आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.


UP Election: 'फर्क साफ है', बीजेपी ने चुनावी वीडियो जारी करते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना


'यूपी की कोई नदी साफ नहीं, इसलिए योगी आदित्यनाथ ने नहीं लगाई डुबकी', अखिलेश यादव ने साधा निशाना