Dhan Singh Rawat React on Rahul Gandhi: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज बस्ती पहुंचे. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने बस्ती के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी के द्वारा कराए गए तमाम विकास कार्यों की जमीनी हकीकत भी देखें और मीडियाकर्मियों से रूबरू भी हुए. एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. मंत्री ने कहा कि बस्ती जनपद में जन कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर उतारी गई है, उसमें चाहे मेडिकल कॉलेज हो सड़के हो या दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय का निर्माण हो पुस्तकालय की सौगात तो देशभर के कुछ चुनिंदा सांसदों के द्वारा किया गया है. मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के सवाल पर कहा कि हर घर में शौचालय, कनेक्टिविटी, हर गरीब को मकान, बेरोजगार को रोजगार, रेल और इयर कनेक्टिविटी के साथ साथ हर गांव में 5 जी की सुविधा की दिशा में काम करके मोदी सरकार ने एक मिसाल कायम किया है जिस वजह से मोदी सरकार के नौ साल हर वर्ग के लिए बेमिसाल है.


मंत्री धन सिंह रावत संयोजक लैंड जिहाद और लव जिहाद के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा माफियाओं पर लिए गए एक्शन की सराहना की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज के अराजक तत्वों की कमर टूट गई है. उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए गए सरकारी जमीनों पर मजारों पर कब्जे को लेकर जवाब दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही और अतिक्रमण करने वाले मजारों को हटाकर बड़ा काम किया जा रहा है.


वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा बीजेपी सरकार पर विदेश में किए गए अभद्र बयान पर कहा कि उनसे ऐसी ही अपेक्षा की जा सकती है. राहुल गांधी कब क्या बोल दे कोई नहीं जानता, इसलिए वे एक सलाह उन्हे देंगे कि पहले वे भारत के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करें और पढ़ें. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 2014 और 2019 में विपक्ष एकजुट था मगर वे बीजेपी को हरा नहीं पाए और 2024 में भी उनकी मनसा कामयाब नहीं होगी. विपक्ष जितना एकजुट होगा बीजेपी उतने अधिक सीटों से जीतेगी, राहुल गांधी के किसी बयान को अब जनता गंभीरता से नहीं लेती है. मोदी सरकार जितना ईमानदारी से काम हो रहा ऐसा शायद ही आज तक किसी शासन में हुआ हो, मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से अधिक सीटों से जीतेगी और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.


UP Politics: 'अखिलेश यादव सिर्फ नाम के अध्यक्ष, सारी कमान तो...' मुलायम सिंह यादव के समधी का सपा प्रमुख पर निशाना