Uttarakhand News: उत्तराखंड के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस दौरान रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया को धन सिंह नगर जनपद में एम्स ऋषिकेश के सैटलाइट सेंटर की भूमि पूजन की कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2023-24 से हिंदी माध्यम से एमबीबीएस पाठ्यक्रम का विविध शुभारंभ करने के लिए भी आमंत्रित किया है.


इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सहमति प्रदान की दोनों कार्यक्रमों में आने की इच्छा जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को जारी करते हुए बयान में बताया कि उन्होंने नई दिल्ली में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. डॉ रावत ने बताया कि उत्तराखंड में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी पाठ्यक्रम में भी की जाएगी. इसको लेकर धन सिंह रावत ने कहा कि हिंदी मीडियम के उन छात्रों को इससे बेहद फायदा होगा जो हिंदी मीडियम के माध्यम से पढ़ कर आगे बढ़ना चाहते हैं.


धन सिंह रावत ने कहा कि इसका लाभ जल्द ही प्रदेश के वासियों को भी मिलेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सूबे के मेडिकल कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2023-24 में एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में कराए जाने की जानकारी दी गई है. जल्द ही प्रदेश में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर से भी बात की जा चुकी है. एक पैनल बनाकर इस विषय पर पूरी रिसर्च कर पढ़ाई को हिंदी में किए जाने की तैयारी की जा चुकी है. जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड पहुंचेंगे और इसके बाद विधिवत रूप से प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी.


Rishikesh News: ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, स्वामी दयानंद आश्रम में 'थलाइवा' के प्रशंसकों की उमड़ी भीड़