Rain In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर जोशीमठ में भी देखने को मिल रहा है. अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन ने लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में इलाके में तैनात की गई है. 


बता दें ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बद्रीनाथ धाम में अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे ब्रह्म कपाल क्षेत्र के साथ ही गांधी घाट और नारद कुंड जलमग्न हो गया है. यहां तक की नारद कुंड पूरी तरीके से अलकनंदा नदी में डूब गया है. इधर सुरक्षा की दृष्टि से बद्रीनाथ पुलिस ने तप्त कुंड के इलाके को खाली कर दिया है. 


अगर रात को यहां बारिश हुई तो अलकनंदा नदी के जल स्तर बढ़ाने की आशंका दिखाई दे रही है. इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है. बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से लोगों के लिए खतरा हो सकता है इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन लगातार नदी पर नजर बनाए हुए हैं.



अलकनंदा का रौद्र रूप


 


NDRF-SDRF को किया तैनात
उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदी नालों का बढ़ता जलस्तर आसपास बसे लोगों के लिए खतरे का सबक बन सकता है इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह से इन क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. अलकनंदा नदी का बढ़ता जलस्तर खतरे का संभव बना सकता है. 


फिलहाल इस पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में भी तैनात की गई है. इस पूरे इलाके पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है. आपदा प्रबंधन विभाग भी इन सभी नदियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके लोगों से भी नदी से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है.


ये भी पढे़ं: Moradabad News: मुरादाबाद में महिला प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, टीएमयू गेस्ट हाउस में मिली लाश