Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बिगड़ सकते हैं हालात, 30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नाले उफान पर
Uttarakhand Rain: मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. टिहरी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे भूमि कटाव और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे धर्मगंगा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. इस कारण नदी के पास सड़क खोलने के लिए जुटी पोकलैंड मशीन नदी के बीचों-बीच फंस गई है. बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम प्रधान सनौप सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाजार के समीप पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा बनाई जा रही बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड मोटरमार्ग भी नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गई है. क्षेत्र में सड़कों के बहने और नदी किनारे भूमि कटाव की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों का आवागमन ठप हो गया है.
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
चमोली जिले में भी बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चटवापीपल के पास स्थित एक होटल में बारिश का पानी घुस गया, जिससे होटल को नुकसान हुआ है. प्रशासन और राहत दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है.
बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है. भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को तैयार रखा गया है.
देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन जिलों में जगह-जगह बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
सरकार और प्रशासन सतर्क
उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन ने बारिश से उत्पन्न हो रही स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं. आपदा प्रबंधन टीमें सभी संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन लगातार नदियों के जलस्तर और भूस्खलन की स्थिति पर नजर रखे हुए है.
यूपी उपचुनाव: INDIA गठबंधन में कहां बनी है गांठ, कांग्रेस से बदला लेने के मूड में सपा?