Uttarakhand Rain Allert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग केंद्र ने रविवार को देहरादून समेत 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए रहेगा.
नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में 11 और 12 सितंबर को भी येलो अलर्ट रखा गया है. उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश की आशंका जताई गई है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि भारी बारिश होने के कारण पागलनाला के पास सड़क पर मलबा आने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
फिलहाल मानसून ने एक बार फिर से उत्तराखंड में अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. देहरादून समेत उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में रविवार को भी बारिश हुई. रविवार को दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तेज बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, साथ ही देहरादून में शनिवार से ही लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
वहीं पहाड़ों में कई इलाकों में सड़के बंद पड़ी हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन और प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलाधिकारी को उनके जिले में अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि कोई बड़ी घटना ना घट सके.
इसे भी पढ़ें:
Dehradun: CM धामी ने हरिपुर के यमुना घाट का किया शिलान्यास, कहा- विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएगी सरकार