Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लेकिन लोग इसकी परवाह नहीं करते और अपनी जान जोखिम मैं डाल देते है.  कभी-कभी छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे देती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था और लोगों से कहा था कि सावधानी बरतें. लेकिन कुछ लोग इस चेतावनी को हल्के में ले लेते हैं. उत्तराखंड के रामनगर के कोटाबाग क्षेत्र में दिल्ली से आए कुछ पर्यटकों ने अपनी गाड़ी एक बरसाती नाले में डाल दी और वह लोग फंस गए लेकिन गनीमत रही कि बमुश्किल तमाम गाड़ी को धक्का देकर बरसाती नाले से बाहर निकाला गया. लेकिन अगर कुछ देर और हो जाती तो शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था.


उत्तराखंड में हो रही बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है कि बरसाती नालों में अपनी गाड़ी डालने से पहले पानी का स्तर देख लें. तभी अपने वाहन को आगे लेकर जाएं लेकिन कुछ लोग इस चेतावनी को हल्के में लेते हैं और बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. उत्तराखंड में ऐसे हाथ से लगातार देखने को मिल रहे हैं जहां पर लोग बिना सोचे समझे अपने वाहनों को पानी का जलस्तर देखे बिना बरसाती नालों में या फिर नदियों में डाल दे रहे हैं और उनकी वाहन फंस जाते हैं. जिससे कि बड़े हादसे हो जाते हैं. 



अभी 2 दिन पूर्व ही उत्तराखंड के रामनगर में एक टाटा सुमो गाड़ी बरसाती नाले में जा फंसी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. आज हरिद्वार में एक गाड़ी नदी में जा फंसी ऐसा ही एक मामला गुरुवार की देर शाम का है. नैनीताल से जिले के कोटाबाग का बताया जा रहा है जहां पर पर्यटक को की गाड़ी बरसाती नाले में जा फंसी जिसे बमुश्किल तमाम धक्का देकर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. अगर गाड़ी बाहर नहीं निकलती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.


Gaurikund Landslide: गौरीकुंड हादसे पर पुलिस और प्रशासन सख्त, NDRF-SDRF द्वारा लगातार चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन