Uttarakashi: बड़कोट में आधी रात को मौत बनकर बरसी बारिश, चश्मदीदों ने बताया कैसे था खौफनाक मंजर?
Uttarkashi Heavy Rain: बड़कोट के गंगनानी और राजगर में बारिश और मलबे से आई तबाही में किसी तरह अपनी जान बचाने वालों ने उस खौफनाक मंजर की आंखों-देखी बताई है.
Uttarkashi Heavy Rain And Flash Flood: उत्तरकाशी जिले के यमुना घाटी क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे 94 (Yamunotri Highway) से लगते हुए राजतर और गंगनानी में देर रात अचानक भारी बारिश की वजह से कहर बरपा. बारिश की वजह से यहां ढेर सारा मलबा आ गया, जिसमें दो पशु मलबे में दब गए और करीब 8 से 10 मोटसाइकिल और चार पहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गए. अचानक आई इस तबाही से लोगों में अफरा-तफरी मच गई, अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे. लोगों ने बमुश्किली किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान चारों तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा था.
बड़कोट के गंगनानी और राजगर में बारिश और मलबे से आई तबाही में किसी तरह अपनी जान बचाने वालों ने उस खौफनाक मंजर की आंखों-देखी बताई है. उन्होंने कहा कि रात करीब दो बजे बजे यहां भारी मात्रा में फ्लैश फ्लड आ गया, उस वक्त वो सोए हुए थे. मलबे और शोर शराबे की आवाज सुनकर उनकी आंखे खुली तो वो वहां से भागे. उन्होंने बताया कि जहां वो सोए थे सुबह तक वो सब मलबे के साथ बह गया. करीब 10 मजदूर यहां सोए हुए थे. हम सब ने किसी तरह अपनी जान बचाई है.
बड़कोट में तबाही का मंजर
गंगनानी और राजतर कस्बे में यमुनोत्री हाईवे के पड़ाव भी हैं. यहां बादलों के छोटे रूप पनगोले अलग-अलग हिस्सों में गिरे, जिससे करीब 12 जगह नुकसान की खबर है, 4 से 5 होटलों में मलबा जा चुका है, एक कैंप में दो कॉलेज बह गए जबकि पांच मलबे से भर चुके है. राजतर कस्बे में बरसाती पानी और मलबे से दीवार टूट गई. इस दौरान यमुनोत्री हाईवे पर भी भारी मात्रा में मलबा आ गया और कई बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. नेशनल हाईवे पर मलबा आने से यहां एक दिन के लिए यमुनोत्री धाम की यात्रा को रोक दिया गया है.
यमुनोत्री की तरफ से श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर स्टे करवा दिया गया है, जबकि यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को बड़कोट में ही रोक दिया गया है. साथी प्रशासन के साथ एसडीआरएफ फायर बिग्रेड और पुलिस के जवान आपदा क्षेत्र पर तैनात हैं, पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चंद्रशेखर आजाद को इस मामले में मिला जयंत चौधरी का साथ, तस्वीरें दे रही गवाही