Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. हरिद्वार के पंचपुरी गढ़मीरपुर से सुमन नगर जाने वाला रपटा पुल टूटकर नदी में बह गया है. रपटा पुल को महाकुंभ 2021 के दौरान बनाया गया था. एक साल भी बरसात के पानी को रपटा पुल झेल नहीं सका. प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. रपटा पुल के टूट जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के छोटे वाहन इसी रपटा पुल से होकर गुजरते थे.
मूसलाधार बारिश में टूटकर बहा रपटा पुल
पंचपुरी गढमीरपुर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला पथरी रोह का पुराना पुल मार्ग पहले ही वर्षों से क्षतिग्रस्त है. हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाने से लोगों का आना जाना दुश्वार हो जाता है. हरिद्वार के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने भी क्षतिग्रस्त हुए रपटा पुल का निरीक्षण किया. पूरण सिंह राणा का कहना है कि कल देर रात से ही क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. इस कारण रपटा पुल पानी में बह गया. इसके साथ ही गरमिरपुर पुल के भी क्षतिग्रस्त होने से नवोदय नगर में कुछ आबादी को खतरा हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
Mussoorie Bus Accident: मसूरी देहरादून मार्ग पर बेकाबू होकर पलटी बस, आठ यात्रियों की हालत गंभीर
एक साल भी बारिश का पानी नहीं झेल पाया
हमारी तरफ से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं. महाकुंभ के दौरान बने रपटे पुल की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है. हरिद्वार में देर रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से सभी नदी नालों में पानी भर गया है. गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. खतरे के निशान से नाम मात्र दूर गंगा का लेवल है. 292.70 मीटर के निशान पर बह रही गंगा का चेतावनी लेवल 293 मीटर है.