Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है. देर रात हुई बारिश ने उत्तराखंड में नौ लोगों की जान ले ली. इसके बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. लेकिन बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने तमाम अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है.प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.


मौसम विभाग देहरादून ने आज राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश के मद्देनजर खासतौर पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है सभी से सतर्क रहने के लिए कहा गया है खास कर जो इन इलाकों में सफर कर रहें है.


हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी
उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्व अनुमान के अनुसार आज नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी  बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है, भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


भारी बारिश के बाद 9 लोगों की गई जान
देर रात हुई बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बनी रही तथा के इलाकों में भूस्खलन देखने को मिला. उत्तराखंड में देर रात भी बारिश से लगभग नौ लोगों की जान चली गई. फिलहाल अभी भी इन इलाकों में राहत बचाव का जारी है. जिसके लिए एसडीआरएफ एनडीआरएफ और तमाम राज्य सरकार के कर्मचारी लगे हुए हैं. एबीपी लाइव में भी देर रात आपदा प्रबंधन निदेशालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जहां पर सरकार के तमाम अधिकारी मौजूद थे और लगातार लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: सपा नेता ने कावड़ियों को बताया गुंडे मवाली, कहा- 'तोड़फोड़ मारपीट करने वाले कावड़ियों...'