Mussoorie News: 18 अक्टूबर को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी में दिनभर बारिश होती रही, वहीं 19 अक्टूबर को मौसम पूरी तरीके से साफ हो गया. आज चटक धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई. मसूरी में मौजूद पर्यटक सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठाते हुए नजर आए. मसूरी में बारिश होने के बाद किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पर्यटक मसूरी माल रोड के साथ मसूरी कंपनी गार्डन, गनहिल, लाल टिब्बा, कैम्पटी फॉल आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठाते हुए नजर आए. 


स्थानीय व्यापारी आशीष गर्ग और एके सिंह ने बताया कि पिछले 2 दिनों की बारिश के अलर्ट के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद कम हुई है परंतु मंगलवार को मौसम पूरी तरीके से साफ हो गया और धूप होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद काफी तबाही मची है वहीं मसूरी पूरी तरीके से सुरक्षित है. यहां पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. 18 अक्टूबर को दिन भर हल्की बारिश रही जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मसूरी में एकाएक ठंड बढ गई थी. इससे बचने के लिये लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा था.


हेलीकॉप्टर से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं सीएम


वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल में हुई बारिश के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर प्रदेश में हुए नुकसान के बारे में बात की. सीएम धामी द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य में तेजी लाई जाए. इसको लेकर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं डिप्टी सीएम केशव मौर्य, जानें- विकल्प के तौर पर कौन सी दो सीटें हैं?


UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया एलान